PCC चीफ मोहन मरकाम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, निजी अस्पताल में भर्ती
रायपुर – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और उन्हें इलाज के लिए एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
इस बीच उनके संपर्क में आए सभी व्यक्तियों से आग्रह किया गया है कि अपने आपको क्वॉरेंटाइन कर ले और करोना जांच करा लें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
आप को बात दे छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।