December 25, 2024

अलग-अलग गांवों में प्रेमी-प्रेमिका ने फांसी लगाकर की अत्महत्या, कारण अज्ञात

0
images

संवाददाता – कामिनी साहू

राजनन्दगाँव: चिचोला चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिनकापार और आश्रित ग्राम नवागांव में युवक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मिली जानकारी अनुसार नवागांव निवासी सोमकरण मंडावी और पिनकापार निवासी संगीता ने शनिवार की देर रात को अपने अपने घरों के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फांसी लगाने का कारण अभी अज्ञात है युवक सोमकरण हैदराबाद की ओर पलायन कर मजदूरी कार्य करता था अभी दिवाली मनाने घर आया था जो बिती रात में फांसी लगा कर अपनी जान देने का प्रयास किया था जिसे परिजनों ने देखकर वाहन से छुरिया उपचार के ले जाया गया था जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया है।

 युवक की शव को मरचुरी में रखा गया है। वहीं पिनकापार की युवती सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी गांव में  धान कटाई का कार्य चलने के कारण माता-पिता खेत में कार्य करने जाते थे बीती रात को संगीता ने परिवार के साथ बैठकर एक साथ खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोने चली गई सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने दरवाजा को तोडा़ तो देखा कि संगीता अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई है। फिलहाल युवक युवती की आत्महत्या की खबर से दोनों गांवों में मातम पसरा हुआ है।

इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। दोनों गांव एक दुसरे से लगे हुए हैं वहीं युवक युवती एक ही रात में अचानक फांसी लगाकर अपनी जान दे देना प्रेम प्रसंग की ओर इशारा कर रहा है पुलिस जांच के बाद ही आत्महत्या करने की कारणों का पता चल पायेगा। फिलहाल चिचोला चौकी में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *