इस महीने लगातार चौथी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी की है। आज 5 दिसंबर को डीजल की कीमत में 25 पैसे तक की बढ़ोतरी की है, वहीं पेट्रोल की कीमत 27 पैसे तक बढ़ी हैं। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का भाव 83.13 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 73.32 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।
इससे पहले शुक्रवार को भी डीजल की कीमत में 25 पैसे और पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई थी। 20 नवंबर से आज तक 13 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। इस दौरान पेट्रोल 2 रुपए 7 पैसे और डीजल 2 रुपए 88 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। इससे पहले करीब डेढ़ महीने तक इसके दामों में इजाफा नहीं हुआ था। वहीं दिसंबर में अब तक पेट्रोल और डीजल के दाम में 4 बार बढ़ोतरी हुई है।