VIDEO: कोरोना काल में नेत्रहीन छात्र घर से कर रहे हैं ऑनलाइन पढ़ाई, लक्ष्य प्राप्ति के लिए हो रहे हैं अग्रसर
संवाददाता – विकास कुमार
कोरिया: नेत्रहीन बच्चों का मोबाइल के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई करना सुनने में शायद बड़ा आश्चर्य लगे लेकिन यह हकीकत है जहाँ नेत्रहीन बच्चे मोबाइल के माध्यम से नासिर्फ ऑडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बल्कि यूट्यूब के माध्यम से घर मे रहकर पढ़ाई कर रहे है।
प्रत्येक वर्ष 3 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस दिव्यांग व्यक्तियों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरगुजा संभाग के एक मात्र नेत्रहीन विद्यालय में भी दिव्यांग दिवस मनाया गया, कोरोना काल मे विद्यालय बन्द होने के बाद छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराया जा रहा है, छात्रों को वॉइस कॉन्फ्रेंसिंग के साथ वॉइस रेकॉर्डिंग के माध्यम से पढ़ाई कराया जा रहा है।
नेत्रहीन विद्यालय से कई बच्चे पढ़ाई कर अच्छे सरकारी पदों पर कार्य कर रहे है । जिससे यंहा पड़ने वाले बच्चे भी अपनी पूरी क्षमता के साथ पढ़ाई कर रहे है । शिक्षक बच्चों को नोट्स बनाने के लिए वॉइस मेसेज करते है जिससे बच्चे अपने नोट्स तैयार कर सके और एग्जाम में अच्छे नम्बरो से पास हो सके । बच्चों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई से उनकी पढ़ाई नही रुक रही है और वो अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए यूट्यूब का भी सहारा ले रहे है जिससे वो अपनी पढ़ाई पूरी कर अपने लक्ष्य को पा सके।
दिव्यांग दिवस के दिन नेत्रहीन विद्यालय में कार्यक्रम रखा गया था लेकिन कॅरोना काल के कारण बच्चे घर पर रहकर ही पढ़ाई कर रहे है । केवल 3 बच्चे की एग्जाम देने के लिए आये हुये थे उन्हें संस्था की ओर से ग्राम कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक स्टिक दी गई और संस्था के प्राचार्य और बाकी लोगो द्वारा दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं दी गई साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।