बेटे को न्यान दिलाने चिलचिलाती धुप में बैठी एक माँ,CBI जाँच की गुहार…
सूरजपुर – प्लैसमेंट कर्मचारी के रुप मे पानी फिल्टर मे काम करने वाले हेमंत साहु की लाश 31 जुलाई को सूरजपुर रेलवे स्टेशन से आगे बिशुनपुर रेलवे ट्रैक मे मिली थी।जहां मामले कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे खुन का ज्यादा रिसाव कि बाते सामने आई थी।वही दुसरी ओर मृतक हेमंत के परिजन पिछले एक माह से भी ज्यादा दिनो से पुलिस कोतवाली का चक्कर काट रहे है। साथ ही बेटे की मौत को हत्या बता रहे है, आरोपीयो पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे। ऐसे मे पुलिस कि ओर से कोई पहल नही होने के बाद अब परिजन तपती धुप मे कोतवाली थाना के सामने धरने पर बैठ गए है।दरअसल मृतक हेमंत साहु कि रेलवे ट्रैक मे लाश मिलने के बाद से ही मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगाकर पुलिस से न्याय कि गुहार लगा रहे थे।जहां आज मृतक की मां और भाई तपती धुप मे आंखो मे आंसु लिए अपने हेमंत के हत्यारो को गिरफ्तार करने कि मांग कर रहे है। जहां मृतक हेमंत की मां ने पुलिस विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार पुलिस को बेटे के हत्या मे शामिल लोगो के नाम बता चुकी हूँ और घटना वाले दिनांक को भी मेरा बेटा हेमंत उन्ही आरोपीयो के साथ था। लेकिन पुलिस बिक चुकी है और मुझे इंसाफ चाहिए। जब तक सी बी आई जांच के आदेश मेरे बेटे के मौत के लिए नही दिया जाएगा तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे।फिलहाल पुरे मामले मे पुलिस चुप्पी साधे हुए है।