VIDEO: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘एक ऐसा कानून जिसकी मांग किसी ने भी नही की’… निगम मंडल को लेकर बैठक जल्द
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से लौटकर रायपुर पहुंचे हैं। पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम बघेल ने कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- एक ऐसा कानून जिसकी मांग किसी ने भी नही की, इसे पीछे दरवाजे से थोप दिया गया है।
कृषि राज्य का विषय है और इसका विरोध सर्वत्र हो रहा है… अभी तो पंजाब, हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र के किसान आए हैं, धीरे-धीरे यह आंदोलन राष्ट्रव्यापी होगा। यह कानून व्यापारियों के लिए है, इसलिए किसान इसका विरोध कर रहे हैं।उन्होने निगम मंडल को लेकर कहा- कल संगठन को लेकर चर्चा हुई हैं और सभी वरिष्ठों से चर्चा के बाद नामो पर फैसले हुए हैं।