December 23, 2024

लेखक तेजपाल धामा निर्देशक सावन वर्मा, अभिनेता अखिलेश पांडे की तिकड़ी एक बार फिर नजर आएगी फिल्म वीर हकीकत राय में

0
लेखक तेजपाल धामा निर्देशक सावन वर्मा, अभिनेता अखिलेश पांडे की तिकड़ी एक बार फिर नजर आएगी फिल्म वीर हकीकत राय में

रायपुर,विश्व प्रसिद्ध लेखक तेजपाल सिंह धामा जिन्होंने हाल ही में दो फिल्में घर चलो ना पापा और राम प्रसाद बिस्मिल के लेखक है एक बार फिर वह अपनी नई फिल्म वीर हकीकत राय को लेकर सुर्खियों में है उनका मानना है कि वह देश को ऐसे विषयों से अवगत कराना चाहते हैं जिससे आज के युवा अनभिज्ञ है उनका कहना है कि वह ऐसे विषयों पर ही फिल्म बनाएंगे और आज के युवाओं को अपने देश के इतिहास के जो रियल हीरो है उनके बारे में बताएंगे इसके अलावा उन्होंने बताया कि बहुत जल्द उनकी फिल्म घर चलो ना पापा टीवी व ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाई देगी और उसके बाद वह अपनी दूसरी फिल्म राम प्रसाद बिस्मिल सन ऑफ आर्यावर्त को रिलीज करेंगे जब हमने उनसे बात की तब उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग फरवरी माह तक शुरू की जा सकती है इसके लिए कलाकारों की चयन प्रक्रिया जारी है जब हमने उनसे पूछा कि आप छत्तीसगढ़ के अभिनेता अखिलेश पांडे को अपनी फिल्म में जरूर रखते हैं इसका क्या कारण है तब उन्होंने बताया कि अखिलेश जितने अच्छे अभिनेता हैं उतने ही अच्छे इंसान हैं और उनके रहने से फिल्म के सेट पर बहुत सी चीजें बड़ी आसान हो जाती है इसके अलावा निर्देशक सावन वर्मा व उनकी जोड़ी पिछले दोनों फिल्मों में बहुत अच्छा काम की है इसलिए अब वह हमारी कोर टीम के सदस्य हैं इसके अलावा निर्देशक सावन वर्मा के बारे में उन्होंने बताया कि उनके कार्य करने की शैली इतनी बढ़िया है कि वह निर्माता पर किसी भी प्रकार का बोझ नहीं डालते और शूटिंग के दौरान बड़ी कुशलता से सामंजस्य बैठाकर कार्य करते हैं इसके अलावा वह कलाकारों से बड़ी कुशलता से उनका बेस्ट निकलवा लेते हैं निर्देशक सावन वर्मा के बारे में अखिलेश ने भी बताया कि उनका निर्देशन कला बहुत जबरदस्त है और वह कलाकारों के साथ गजब का सामंजस्य रखते हैं इस फिल्म के बारे में जब हमने निर्देशक सावन वर्मा से बात की कब उन्होंने बताया कि हमारे फिल्म के लेखक तेजपाल सिंह धामा कुछ अलग विषयों में काम कर रहे हैं और ऐसे विषय उन्हें रोमांचित करते हैं इसलिए उन्हें काम करने में बहुत मजा आ रहा है इसके अलावा ऐसे विषयों से आज के युवाओं को हमारे छिपे हुए इतिहास को जानने का मौका मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed