कृषि कानून: सातवें दिन भी किसानो का आंदोलन जारी, दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर लगे बैरिकेड्स गिराकर बढ़े आगे
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच पर निकले किसान सातवें दिन उग्र हो गए हैं। बता दें कि दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर उन्होंने बैरिकेड्स गिरा दिए। वे दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रदर्शन पर अड़े हुए हैं। बीते दिन सिंधु और टिकरी बॉर्डर के साथ-साथ नोएडा चिल्ला बॉर्डर को भी सील कर दिया गया। चिल्ला बॉर्डर की ओर से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान संगठन के नेताओं और केंद्र सरकार के बीच बातचीत हुई लेकिन इसका कोई ठोस निर्णय नहीं निकला। एक बार फिर अब तीन दिसंबर को वार्ता होनी है।