बड़ी खबर: निगम-मंडल की लिस्ट हुई फाइऩल, एक-दो दिन में होगा जारी…सीएम आवास पर चली करीब 5 घण्टे तक मैराथन बैठक
रायपुर: निगम-मंडल की लिस्ट लगभग फाइनल हो गयी है सीएम बघेल कल दिल्ली रवाना होने वाले हैं और माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के दिल्ली से लौटने के बाद लिस्ट जारी हो जायेगी। बता दें मुख्यमंत्री निवास में करीब 5 घंटे तक बैठक चली। इस मैराथन बैठक के बाद बोले मोहन मरकाम ने कहा- ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जल्द जारी होगी और जिला कार्यकारिणी की भी सूची जल्द जारी की जाएगी। उन्होंने कहा 2023 के चुनाव को ध्यान में रख कार्यकर्ताओं को जगह दी जा रही है।
बता दें PCC प्रभारी PL पुनिया पहले ही बता चुके हैं- निगम-मंडल में सिर्फ और सिर्फ बड़े और सीनियर लीडर को ही जगह दी जायेगी। लिहाजा निगम-मंडल के पहले दावेदारों को जिला और ब्लाक लेवल पर एडजस्ट किया जायेगा। आज के इस अहम बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और PCC चीफ मोहन मरकाम के अलावा मंत्रिमंडल के सभी सीनियर मंत्री भी बैठक में मौजूद थे।