अवैध वन कटाई की कार्यवाही में लापरवाही बरतने पर SI और ASI सस्पेंड, पिछले दो दिनो में 5 पुलिसकर्मी हुए निलंबित
रायपुर/बिलासपुर: प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर लापरवाही करने के मामले में पिछले दो दिनो में 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए है। बता दें बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए DGP डीएम अवस्थी ने कड़े निर्देश दिए हैं साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर शख्त कार्यवाही के आदेश दिए हैं। उसी कड़ी में DGP डीएम अवस्थी के निर्देश पर बिलासपुर के कोटा थाना में पदस्थ SI मिलन सिंह और ASI संतोष पात्रे को सस्पेंड कर दिया गया हैं।
बता दें दोनों पुलिसकर्मियों को अवैध वन कटाई की जब्ती में लापरवाही बरतने और छपामार कार्यवाही की गलत जानकारी देने पर सस्पेंड कर दिया गया हैं।