VIDEO: राजधानी में चलती कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे कर सवार… मौके पर पहुँची पुलिस
रायपुर – टाटीबंध से कुम्हारी के बीच एक चलती कार में अचानक आग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में जलकर स्वाहा हो गई। हालांकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और समय रहते गाड़ी से उतर गए जिससे उनकी जान बच गई।
बता दें, मामला टाटीबंध चौक के पास का है जहां चौक से लगभग 150 मीटर की दूरी पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अब तक नहीं पता चल सका है। सूचना मिलते ही मौके पर आमानाका पुलिस पहुंच कर इलाके को घेरकर आवाजाही रोकने लगी। आग इतनी भीषण थी कि उसके लपटें ऊपर खंभों से लगे तारों तक पहुंच रही थी। अभी तक किसी भी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई है। संबंधित मामले से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए बने रहे भूपेश एक्सप्रेस के साथ।