नकली RTO कर्मचारी बनकर चालान काटने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरटीओ बैरियर लगाकर कर रहे थे अवैध वसूली
राजनांदगांव: मामला राजनांदगांव का हैं जहां नकली RTO कर्मचारी बनकर चालान काटने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी आरटीओ वैरियर लगाकर कर, फर्जी रसीद काटकर अवैध वसूली कर रहे थे। पुलिस चौकी चिचोला द्वारा मुखबीर सूचना मिलने पर देर रात 01:30 बजे छुरिया मोड़ बापूटोला के पास कुछ लोग वाहनों को रोककर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आरटीओ बैरियर पाटेकोहरा क्रौस कराने के नाम पर अवैध वसुली कर रहे हैं। मौके पर पुलिस टीम पहुंची तब आरोपी पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे और पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा। पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर 02 नग कॉपी, 02 नग डॉटपेन, 03 नग मोबाईल, 01 नग बांस का डण्डा, 01 नग कार्बन, नगदी रकम 1500 रू बरामद किया।