December 23, 2024

तेंदुआ के खाल की तस्करी करने वाला युवक गिरफ्तार, दोपहिया वाहन में खाल रखकर ढूंढ रहा था ग्राहक

0
IMG-20201129-WA0220

धमतरी: वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा। मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी नीतिश ठाकुर के पर्यवेक्षण में विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने रवाना किया गया।

टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान कोटाभर्री जाने के मार्ग पर घेराबंदी करते हुए संदिग्ध हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति को आते देखकर उसे रोका गया तथा नाम-पता पूछ कर उसकी विधिवत तलाशी ली गई। उसने अपना नाम कुंभ लाल नेताम ग्राम रतावा बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके मोटरसाइकिल की डिग्गी अंदर सफेद रंग की बोरी में वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल बरामद हुआ, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर संतुष्टिप्रद जवाब नहीं दिया।

पुलिस ने मौके में कार्यवाही करते हुए आरोपी कुंभ लाल नेताम द्वारा परिवहन हेतु प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो हौंडा स्प्लेंडर प्रो क्रमांक सीजी 04 के 5182 को जप्त कर धारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 9, 39(ख), 51, 52 व लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपी कुंभ लाल नेताम को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी विनय कुमार पम्मार, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, आरक्षक आनंद कटकवार, रितेश कश्यप, महादेव पटेल, चंद्र कुमार भारती, धरमवीर राजपूत एवं हेमलाल ध्रुव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed