मशहूर एक्टर राहुल रॉय को फिल्म शूटिंग के दौरान आया ब्रेन स्ट्रोक, आईसीयू में भर्ती
मुम्बई: सुपरहिट फिल्म आशिकी फेम ऐक्टर राहुल रॉय को फिल्म की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक आया है। उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहुल रॉय करगिल में फिल्म ‘एलएसी-लिव द बैटल’ की शूटिंग कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक राहुल रॉय अपनी आने वाली फिल्म ‘एलएसी: लाइव द बैटल’ की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक्टर को ब्रेन स्ट्रोक हुआ। एक्टर को आनन फानन में कारगिल से श्रीनगर और फिर मुंबई के नानावटी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर के भाई रोमीर सेन ने राहुल रॉय की तबीयत के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘वो अब रिकवर कर रहे हैं।’
जानकारी के मुताबिक राहुल रॉय के तबीयत बिगड़ने की वजह वेदर कंडीशंस है, जिसकी वजह से उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ। बता दें कि राहुल रॉय ने अपने करियर की शुरुआत साल 1990 में ‘आशिकी’ फिल्म से की थी। इस फिल्म के रिलीज होते ही राहुल रातोंरात सितारे बन गए थे। इस फिल्म के बाद राहुल की कई फिल्में रिलीज हुईं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी वो जादू नहीं चला पाईं, जो उनकी पहली फिल्म ने किया था। फिल्मों के अलावा राहुल रॉय टीवी के मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 1’ के विनर भी रह चुके हैं। लंबे वक्त तक राहुल सिनेमाजगत से दूर रहे लेकिन अब वापसी कर रहे हैं।