December 23, 2024

हैदराबाद में गृह मंत्री ने किया रोड शो, केसीआर सरकार पर किया तीखा हमला

0
amit-4-1024x684

 नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को हैदराबाद पहुंचे। नगर निगम चुनाव में प्रचार करने करने पहुंचे शाह ने सिकंदराबाद में रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की केसीआर सरकार पर तीखा हमला बोला। शाह ने कहा- चंद्रशेखर राव जी से पूछना चाहता हूं कि आप ओवैसी की पार्टी से समझौता करते हैं, इससे हमें कोई दिक्कत नहीं है। लोकतंत्र में किसी भी पार्टी से समझौता या गठबंधन किया जा सकता है। दिक्कत है कि आपने एक कमरे में ईलू-ईलू करके सीटें बांट लीं। शाह ने कहा-हम निजाम संस्कृति से मुक्त कर एक अच्छा शहर देना चाहते हैं। उन्होंने पूछा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के एक लाख घरों के वादे का क्या हुआ? 10 हजार करोड़ की एक योजना आप (केसीआर) लेकर आए थे, उसका क्या हुआ। हुसैन सागर को टूरिस्ट स्पॉट बनाने का वादा किया था, उसका क्या हुआ? आपने कुछ नहीं किया।शाह ने कहा- मोदी जी हैदराबाद में फेमस न हो जाएं, इसलिए केसीआर ने आयुष्मान योजना को लागू नहीं किया।

हैदराबाद आईटी हब है। मोदी जी ने कई प्लेटफॉर्म दिए हैं। हैदराबाद मिनी भारत है। यहां लोगों को वर्क फ्रॉम होम की जगह वर्क फ्रॉम एनीवेयर (किसी भी जगह से काम) की सुविधा देंगे। असदुद्दीन ओवैसी पर कहा कि जब फॉर्महाउस से निकलेंगे, तभी तो विकास करेंगे। जब हैदराबाद डूबा था, तब ओवैसी कहां थे? आपके बाद आपका परिवार ही क्यों आता रहता हैरोड शो के बाद शाह ने कहा-मैं भाजपा को समर्थन देने के लिए हैदराबाद के लोगों को धन्यवाद देता हूं। रोड शो के बाद मुझे विश्वास हो गया है कि इस बाद भाजपा अपनी ताकत या सीटें बढ़ाने के लिए नहीं लड़ रही है। इस बार हैदराबाद का मेयर हमारी पार्टी से होगा। पूजा के बाद शाह ने ट्वीट किया- आज हैदराबाद में मां भाग्यलक्ष्मी का आशीर्वाद लिया। तेलंगाना के लोगों की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मां लक्ष्मी पूरे देश को अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों का आशीर्वाद दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed