बड़ी खबर: 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल, 12वीं तक की चलेंगी कक्षाएं
भोपाल; पहली से आठवीं तक के स्कूलों में 31 दिसंबर तक की छुट्टी रहेगी। वहीं नवमीं से बारहवीं तक की कक्षाएं आंशिक रूप से लगेंगी। इस संबंध में मप्र स्कूल शिक्षा विभाग ने कल शनिवार को आदेश जारी किए हैं। टीचर से मार्गदर्शन लेने के लिए जाने वाले स्टूडेंट के पास पेरेंट्स से सहमति पत्र होना अनिवार्य होगा। विभाग के उपसचिव प्रमोद सिंह ने दिशा-निर्देशों में कहा कि वर्तमान में डिजिटल मोड से लग रहीं कक्षाएं जारी रहेंगी।
नवमीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के शंका-समाधान के लिए स्कूल खुले रहेंगे। इस दौरान विद्यार्थियों की संख्या अधिक ना हो और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो। सभी स्कूलों में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ शत-प्रतिशत उपस्थित होंगे। छात्रावास एवं आवासीय विद्यालय के छात्रावास को खोले जाने की अनुमति नहीं होगी। अभी तक स्कूल शिक्षा विभाग ने आठवीं तक के स्कूल 30 नवंबर तक बंद रखने के निर्देश दिए थे।