PCC प्रभारी पीएल पुनिया और सचिव चंदन यादव आज शाम पहुंचेंगे रायपुर, विभिन्न कार्यक्रमों मे करेंगे शिरकत
रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में शनिवार को राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा होनी है। पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के गढ़ मरवाही में जीत के बाद राज्य की राजनैतिक हालत पर कांग्रेस के अग्रिम पंक्ति के नेता इस बैठक में मंथन करेंगे। बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और सचिव डाॅ. चंदन यादव आज शाम रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे बैठक में सम्मिलित होंगे। संगठन के नेताओं की नजर इस बार पार्टी के अंदर बेहतर तालमेल के साथ कार्यक्रम करने और हर स्तर पर सबकी सहमति से काम हो सके पर होगी। बैठक में पार्टी के नए रणनीतियों को लेकर भी चर्चा होगी।