क्या, छत्तीसगढ़ में फिर लगेगा लॉकडाउन? सीएम बघेल की केबिनेट बैठक शुरू, लिया जा सकता हैं बड़ा फैसला
रायपुर: छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर मंत्रिपरिषद की बैठक के सभी प्रस्तावों पर चर्चा छत्तीसगढ़ी राजभाषा में हुई। मुख्यसचिव ने मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रस्तुत होने वाले प्रस्तावों की जानकारी छत्तीसगढ़ी भाषा में दी।
बैठक में बढ़ते आराध और कोरोना काल में स्कूल खोलने को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। कोरोना महामारी की रफ़्तार जिस तेजी से बढ़ रही है उसे देखते हुए स्कूल खोलने और न खोलने को लेकर चर्चा हो सकती है। हालांकि सीएम भूपेश बघेल पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति जब तक सामान्य नहीं होगी, तब तक स्कूल नहीं खुलेंगे।