बुन्देलखण्ड को अलग राज्य बनाने से पहले कैबिनेट मंत्री ने ली ब्लाक काँग्रेस कार्यकर्ताओं से रायशुमारी
संवादाता- इमाम हसन
सूरजपुर: देश मे बुन्देलखण्ड पृथक राज्य बनाने के अभियान को लेकर छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश का भ्रमण कर रहे इस अभियान के प्रमुख उत्तरप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री,पूर्व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष उत्तरप्रदेश व इंसाफ सेना के संस्थापक कुँवर बादशाह सिंह के सूरजपुर दौरे के दौरान ब्लाक काँग्रेस कार्यालय सूरजपुर में पहुँच कर ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष अश्विनी सिंह व उनकी टीम से मुलाकात कर रायशुमारी किया गया व बुन्देलखण्ड पृथक राज्य बनाने का समर्थन भी मांगा गया।
कुँवर बादशाह सिंह ने बताया कि बुन्देलखण्ड खनिज तत्वों से परिपूर्ण क्षेत्र होने के बाद भी आर्थिक रूप से पिछड़ा क्षेत्र है यहाँ हीरा से लेकर डोलोमाइट,रॉक फास्फेट,रेड आक्साइड,आयरन,गोरा पत्थर,ग्रेनाइट जैसी धातुओं के साथ बालू के खदान,चन्दन,शीशम,सागौन जैसी बहुमूल्य लकड़ी,दुर्लभ जड़ी बूटियां,ओरछा,चित्रकूट जैसे तीर्थस्थल तथा खजुराहो कालिंजर जिसे दुर्लभ पर्यटन स्थल माताटीला,राजघट परीछा की जल विधुत लगभग एक दर्जन नदिया,दो दर्जन बांध व खेती के लिए विस्तृत भूमि है उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश व केन्द्र सरकार का राजस्व का हिस्सा बुन्देखण्ड के लोगो को नही मिलता जिससे यहाँ का विकास कार्य नही हो पाता है इन सब कारणों को लेकर बुन्देलखण्ड को पृथक राज्य बनाने का मांग किया जा रहा है ताकि यहां के लोगो को न्याय मिल सके कुँवर बादशाह सिंह का ब्लाक काँग्रेस अश्विनी सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया इस दौरान एल्डरमेन मनोज डालमिया,प्रदेश किसान महामंत्री विमलेश तिवारी,युंका जिलाध्यक्ष जफर हैदर,कोषाध्यक्ष हेमन्द्र गुप्ता,विनय मिश्रा,काँग्रेस महामंत्री विष्णु कसेरा,विधानसभा अध्यक्ष शरद सिंह,विधायक प्रतिनिधि आकाश साहू,युंका ब्लाक अध्यक्ष सूरज अवस्थी,रेहान हासमी,सैयद नदीम,अफरोज अंसारी उपस्थित थे..