चार ग्रामीणों की निर्मम हत्या,पुसनार और मेटापाल गांव के ग्रामीणों की माओवादियों ने लगाई थी जनअदालत
बीजापुर – माओवादियों ने एक बार फिर कायराना हरकत सामने आई है जहां 4 ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी है। पुलिस से मिली प्राप्त जानकारी के मुताबिक गंगालूर थानाक्षेत्र के पुसनार और मेटापाल गांव के ग्रामीणों की माओवादियों ने जनअदालत लगाई थी। जिसमे 4 ग्रामीणों की धारधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी है। वहीं 15 से 16 ग्रामीणों के साथ मारपीट कर चेतावनी देकर रिहा कर किया गया है।
बीजापुर एस. पी. कमलोचन कश्यप ने बताया पुसनार निवासी 2 ग्रामीणों के हत्या की रिपोर्ट गंगालूर थाने में दर्ज की गई है। पुसनार निवासी सन्नू हेमला और सन्नू पुनेम के हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं मेटापाल गांव से भी 2 ग्रामीणों की हत्या की खबर आ रही है। मगर इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कि गयी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।