December 23, 2024

दिल्ली में सेल चेयरमेन अनिल कुमार चौधरी से मिले विधायक देवेंद्र यादव ने भिलाईवासियों के हित और विकास के विभिन्न विषयों की रखी मांग

0
दिल्ली में सेल चेयरमेन अनिल कुमार चौधरी से मिले विधायक देवेंद्र यादव ने भिलाईवासियों के हित और विकास  के विभिन्न विषयों की रखी मांग

गरीबों के लिए आवास से लेकर लीज, बिजली, व्यापारियों की मांग पूरी करने चेयरमेन को सौंपा मांग पत्र

करीब 3 घंटे तक दिल्ली में विधायक और चेयरमेन की चली लंबी चर्चा

बैठक में बीएसपी श्रमिकों सहित अधिकारी, कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा करने विशेष चर्चा की गई

भिलाई। मेयर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव आज दिल्ली में अनिल कुमार चौधरी चेयरमेन,स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार, नई दिल्ली से मुलाकात किए। जहां करीब 3 घंटे तक भिलाईवासियों सहित बीएसपी कर्मचारी व रिटायर्ड कमियों आदि सभी के हित और विकास के विभिन्न विषयों को लेकर लंबी चर्चा की। साथ ही विधायक श्री देवेंद्र यादव ने चेयरमेन अनिल कुमार चौधरी को सभी विषयों पर लंबी चर्चा करने के साथ ही बैठक में बीएसपी श्रमिकों सहित अधिकारियों-कर्मचारियों की मांगों को लेकर भी लंबी चर्चा की और इन सभी श्रमिकों, अधिकारी व कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा करने विशेष चर्चा कर मांग रखी। विधायक श्री यादव ने चेयरमेन अनिल कुमार चौधरी को मांग पत्र सौंपा। जिस पर चेयरमेेन अनिल कुमार चौधरी ने विधायक श्री यादव को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही पहल करेंगे।

महापौर व विधायक द्वारा रखी मांगों में सेल, भिलाई इस्पात द्वारा लीज पर आंबटित भूमि के लीज नवीनीकरण की नियम व शर्तों में किये गये संशोधन, छत्तीसगढ़ राज्य शासन के नीतियों एवं नियमों के विपरीत होने से उत्पन्न विवाद का निराकरण करने के लिए उचित कार्यवाही किये जाने हेतु की गई। महापौर ने बताया कि टाउनशीप के विभिन्न सेक्टरों में स्थित मार्केट के दुकानदारों ने मुझे अभ्यावेदन दिया गया है। जिसमें उन्होंने राज्य शासन की ओर से उचित कार्यवाही किये जाने का निवेदन किया है।

बॉक्स

लीज नवीनीकरण

मेयर ने मांग की है कि टाउनशीप में स्थित मार्केट में दुकान हेतु लॉग लीज पर आंबटित भूमि के लीज नवीनीकरण की रािश के रूप में अविधिक तरीके से की जा रही मांग को तत्काल रोके जाने के निर्देश जारी करवाने की कृपा करें तथा इस्पात मंत्रालय भारत सरकार नयी दिल्ली के माध्यम से स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड इंडिया लिमिटेड द्वारा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक दिनांक 21 एवं 25 जुलाई 2008 में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के नीति एवं नियमों के विरूद्ध जाकर लीज नवीनीकरण के संबंध में बनाये गये नियमों को संशोधित करने हेतु कार्यवाही करने की कृपा करें।

बॉक्स

कर्मी व भूतपूर्व कर्मियों के लिए सेल स्कीम

मेयर श्री यादव ने चेयरमेन से स्टील अथारिटी आफ इंडिया द्वारा अपने कर्मचारियों एवं भूतपूर्व कर्मचारियों के लिए सेल स्कीम फार हाउसिंग टू एम्पलाई 2002 के छठवें चरण की लांग लीज योजना प्रांरभ करने की मांग रखी है। महापौर देवेंद्र यादव ने चेयरमेन से मांग की है कि एक बार पुन: गंभीरता से विचार करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र में अपने कर्मचारियों एवं भूतपूर्व कर्मचारियों के लिए लांग लीज आवास योजना 2002 का छठवां चरण एक निर्धारित अवधि के लिए प्रारंभ किये जाने का आदेश प्रदान करने की कृपा करेंगे। अपने कर्मचारियों एवं भूतपूर्व कर्मचारियों के लिए सेल स्कीम फार हाउसिंग टू एम्पलाई 2002 में आबंटित लीज आवास के अनियमितताओं को राज्य शासन के नियमों के आधार पर नियमितीकरण किये जाने का आदेश प्रदान करने की मांग की है।

बॉक्स

बिजली कंपनी को हस्तांतरित करें

चौकी मांग महापौर श्री देवेंद्र यादव ने किया है कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा विद्युत नियामक आयोग से लायसेंस प्राप्त कर संपूर्ण भिलाई टाउनिशप (हुडको को छोड़कर) में प्रदाय किये जा रहे विद्युत प्रवाह को छ.ग. विद्युत वितरण कंपनी मर्या. को हस्तांतरित किया जाए। मेयर ने यह भी मांग की है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकार एवं स्वामित्व के खुर्सीपार एवं केंप एरिया के आवास की लाईसेंस के आधार पर नगर पालिक निगम भिलाई को हस्तांतरित किया जाए। संयंत्र के स्वामित्व एवं अधिकार के खुर्सीपार एवं केंप एरिया में निर्मित समस्त आवास को लाईसेंस आधार पर नगर पालिका निगम भिलाई को आबंटित करने का आदेश प्रदान करने की कृपा करेंगे। तथा संबंधित अधिकारियों को एम.ओ.यु. निष्पादन करने का निर्देश देवें।

बॉक्स

793.52 एकड़ एवं भवन को निगम को हस्तांतरित करने की मांग

मेयर श्री यादव ने चेयरमेन से मांग की है कि बीएसपी के स्वामित्व की दक्षिण पूर्वी रेल्वे लाईन के उत्तर में स्थित समस्त भूमि (793.52 एकड़) एवं भवन को नगर पालिक निगम भिलाई में हस्तांतरित किया जाएगा। यदि सेल भिलाई इस्पात संयंत्र खुर्सीपार, केंप सेक्टर एवं उससे लगी खुली भूमि को राज्य शासन के माध्यम से नगर पालिका निगम भिलाई को हस्तांतरित कर दे तो उक्त संपूर्ण क्षेत्र के विकास का कार्य नगर पालिक निगम करेगी तथा सभी नागरिक सुविधाओं को भी आवाश्यक सुधार कर देखरेख करेगी, जो कि नगर निगम का कर्तव्य भी है, तथा इस हस्तांतरण से सेल भिलाई इस्पात संयंत्र को प्रति वर्ष होने वाले खर्च से भी मुक्ति मिल जायेगी।

बॉक्स

सेक्टर 9 भिलाई का संचालन एवं प्रबंधन

मेयर देवेंद्र यादव ने आगे चेयर मेन से मांग की कि सेल भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा भिलाई टाउनिशप में स्थित पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर 9 भिलाई का संचालन एवं प्रबंधन राज्य शासन के सहयोग से किये जाने सैद्धांतिक सहमति प्रदान किया जाए। मेयर श्री यादव ने आग्रह किया कि सेल भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर 9 भिलाई का प्रबंधन राज्य शासन के सहयोग से एवं अंतर्गत किए जाने हेतु सैद्धांतिक सहमति प्रदान किये जाने एवं संबंधित युनिट को विस्तृत चर्चा करने निर्देशत करने की कृपा करेंगे।
बॉक्स

टाउनशिप के खाली जमीन

आगे मेयर ने मांग की है कि सेल भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा भिलाई टाउनशिप में स्थित अस्पताल एवं स्वास्थ्य केन्द्र जिन्हे संयंत्र प्रबंधन द्वारा बंद कर दिया गया है, उसे राज्य शासन या नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा संचालित करने की सहमति देने की मांग की। आगे मेयर श्री यादव ने कहा कि नगर पालिक निगम भिलाई राज्य शासन के माध्यम से इन भवनों में चिकित्सालय का संचालन करना चाहती है, जिसमें होने वाले व्यय एवं मानव संसाधन राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा। जिससे भिलाई संयंत्र के कर्मचारी व अन्य नागरिकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी, तथा बीएसपी के भवनों की देखरेख व संधारण भी होगा।

बॉक्स

गरीबों को पीएम आवास की मांग

भिलाई टाउनिशप के झुग्गी झोपड़ी में निवासरत परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत भवन निर्माण हेतु 10 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने की भी मांग रखी गई है। महापौर श्री यादव ने चर्चा में अपनी मांग रखी है कि बीएसपी द्वारा निर्मित टाउनिशप के झुग्गी झोपड़ी में हजारों परिवार निवासरत है। प्रधानमंत्री जी की योजना अंतर्गत सभी परिवारों को पक्के मकान का लाभ मिल सकता है। बीएसपी को नगर निगम भिलाई द्वारा कई बार पत्र के माध्यम से भूमि की मांग की गई है। कलेक्टर दुर्ग की मध्यस्थता में हुई बैठक में भी 10 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने सहमति प्राप्त हुई। इससे गरीबो को मकान मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed