December 25, 2024

मृतक छबिराम को लोधी समाज ने दी श्रद्धांजलि, खमतराई में तीन युवकों की पिटाई के बाद तोड़ा था दम

0
IMG-20201125-WA0051

आरंग: आरंग के ग्राम खमतराई में तीन युवकों की बेदम पिटाई के बाद दम तोड़ने वाले छबिराम लोधी को आज श्री हरदेव लोधी समाज आरंग ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। मृतक छबिराम लोधी का आज दशगात्र कार्यक्रम था इस मौके पर लोधी युवा मंच द्वारा खमतराई के जयस्तंभ चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था।जिसमे बड़ी संख्या में समाज तथा गांव के लोगो ने स्वर्गीय छबिराम लोधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस दौरान समाज के लोगों ने शासन-प्रशासन से दोषियों के ऊपर सख्त कार्यवाही करने तथा दोषियों का बचाव करने वाले लोगो पर भी कड़ी कार्यवाही करने की मांग है साथ ही मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग भी की है।मृतक छबिराम लोधी अपने माता पिता का इकलौता बेटा था और 2 वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। आपको बता दे कि 10 नवम्बर को मृतक छबिराम लोधी का गांव के ही तीन युवकों ने बेरहमी से पिटाई की थी जिसके बाद 21 नवम्बर को ईलाज के दौरान छबिराम लोधी ने दम तोड़ दिया।सभी आरोपी ग्राम खमतराई के सरपंच पोषण साहू और उपसरपंच माणिकराम के रिश्तेदार है।

मृतक के पिता नारद लोधी का आरोप है कि सरपंच और उपसरपंच के कारण ही उसके बेटे के ईलाज में देरी हुई है जिसके कारण आज वह इस दुनिया में नही है। इस मामले पर लोधी युवा मंच द्वारा कुछ दिनों में राज्यपाल, मुख्यमंत्री,गृहमंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक, रायपुर एसएसपी, रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *