December 26, 2024

सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों का डंप किया बरामद… भारी मात्रा मिले इलेक्ट्रॉनिक वायर, चाकू और कन्वटर बाँक्स

0
IMG-20201124-WA0049

संवाददाता: कामिनी साहू

राजनंदगांव: राजनांदगांव जिले मे पुलिस अधिक्षक के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मिली बड़ी सफलता। नक्सलियों द्वारा नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से छिपाएं हुए समान को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला। आज थाना बोरतलाव के निरिक्षक, डीआरजी गातापार, उप निरिक्षक एंव जिला गोंदिया से सउनि 180 के नेतृत्व मे जिला पुलिसबल, डीआईजी, छसबल, आईटीबीपी, बीडीएस टीम राजनांदगांव एंव जिला गोंदिया पुलिस की सयुंक्त पार्टी थाना गातापार के कैंप मलैदा के अंतर्गत ग्राम कौहाबाहरा घोडापाठ के जंगल की ओर सर्चिंग करने पार्टी निकली थी।

सर्चिंग पार्टी ने कौहाबाहरा के जंगल मे करीबन 01 प्लास्टिक ड्रम के अंदर 01 भरमार बंदूक का बैरल,01 नग एचई ग्रिनेट का आउटर कव्हर ,05 बंडल इलेक्ट्रॉनिक वायर ,01 नग सोलर प्लेट छोटा ,बैटरी23 नग ,टार्ज छोटा 24 नग स्वीच ,चाकू एंव कन्वटर बाँक्स बरामद करने मे फोर्स ने सफलता हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *