रायपुर गैंगरेप काण्ड: पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, एक आरोपी अब भी फरार
रायपुर: रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गैंगरेप में शामिल रहे आरोपी गिरीश साहू उम्र 27 वर्ष को आज सुबह गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गुढ़यारी क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में आरोपी उपेंद्र गुप्ता अब तक फरार है जबकि मुख्य आरोपी हिमांशु गुप्ता की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।
पूरा मामला
गैंगरेप की वारदात 17 नवंबर की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी हिमांशु गुप्ता और दो अन्य पीड़िता और उसके भाई के दोस्त है और एक दूसरे को जानते है। साथ ही घर आना जाना है। घटना दिनांक को आरोपी हिमांशु ने रात 3 बजे पीड़िता को घूमने चलने के लिए कॉल किया तो नाबालिग पीड़िता तैयार हो गई। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को कार में बैठकर तेलीबांधा के मरीन ड्राइव समेत पूरे शहर घूमने के बाद वापस अपने घर जनता कॉलोनी पहुंचे जहां आरोपियों ने पानी टंकी के पास ले जाकर बारी बारी से नाबालिग पीड़िता के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।गैंगरेप की घटना से डर सहमी लड़की ने इसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी। वहीं अपनी बुआ के घर कोरबा चली गई थी। जिसके बाद रविवार को लड़की के परिजनों को बताया तो परिजनों ने थाने पहुंचकर अपराध दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी हिमांशु गुप्ता और उसके दो साथियों के खिलाफ अपहरण, गैंगरेप और जान से मारने की धमकी समेत पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी के बाद उसके एक और दोस्त गिरीश साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में शामिल एक और आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।