सीएम बघेल आज 33 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत के हुए निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण
रायपुर: मुख्यमंत्री बघेल आज मंगलवार को राजधानी में नागरिक सुविधाओं से संबंधित लगभग 33 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। ये कार्य रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने पूर्ण कराए हैं। बता दें मुख्यमंत्री बघेल इनमें से 3 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से निर्मित देवेन्द्र नगर ग्लोबल चौक व सड़क चौड़ीकरण कार्य, लगभग 2 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजोन स्मार्ट रोड में कराए गए कार्य, लगभग 75 लाख रुपए की लागत से कलेक्टोरेट उद्यान में जन सुविधाओं के उन्नयन कार्यों, लगभग 20 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से कराए गए जवाहर बाजार परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य, लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नए सिटी कोतवाली थाना भवन और बूढ़ा तालाब में लगाए गए म्यूजिकल फाउंटेन का लोकार्पण करेंगे।