December 25, 2024

क्राइम : थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नेहरू नगर में मारपीट कर आहत करने वाले आरोपी मुकेश गुप्ता एवं अफजाल गिरफ्तार

0

रायपुर। थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नेहरू नगर में मारपीट कर आहत करने वाले आरोपी मुकेश गुप्ता एवं अफजाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि प्रार्थी शहवाज खान ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह संतोषी नगर टिकरापारा रायपुर में रहता है तथा ए.सी. बनाने का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 21.11.2020 को आसिम के घर रात्रि दावत को गया था कि रात्रि करीब 10ः00 बजे पानी का पाउच खत्म होने से पानी का पाउच लाने अपने दोस्त अलताफ के साथ एक्टीवा में दुकान जा रहे थे कि परिक्रमा पथ गेट के सामने पहुंचे तो मुकेश बनिया अफजल व करण नेहरू नगर ने बिना कारण के प्रार्थी को मां बहन की गंदी-गंदी गाली गुप्तार करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट किये जिससे प्रार्थी के सिर के बांये तरफ एवं पीठ चेहरा में चोट लगा तथा चाकू जैसे वस्तु निकाला था। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोताली में अपराध क्रमांक 313/20 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि. एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन मंे थाना कोतवाली की टीम द्वारा आरोपियांे की पतासाजी करते हुये उनके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुये आरोपी मुकेश गुप्ता उर्फ बनिया जो कि थाना कोतवाली क्षेत्र का गुण्डा बदमाश है एवं अफजाल अहमद को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चाकू बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. मुकेश गुप्ता उर्फ बनिया पिता अरविंद गुप्ता उम्र 27 साल निवासी नेहरू नगर कालीबाड़ी
    कोतवाली रायपुर।
  2. अफजाल अहमद पिता स्व0 अहमद रजा उम्र 27 साल निवासी नेहरू नगर कालीबाड़ी
    कोतवाली रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed