ये कारें आएंगी आपके बजट में फिट, सात लाख से भी कम में मिलेंगी हाइटेक सुविधाएं
नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में हाल ही में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में आई20 के नए अवतार को लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी की यह कार एक दशक से भी अधिक समय से मार्केट में मौजूद है। जिसे अब कई बदलावों के साथ पेश किया गया है। बेहद ही आकर्षक लुक से लैस इस कार की शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये तय की गई है। वहीं इस प्राइस सेगमेंट में टाटा अल्ट्रोज और मारुति बलेनो पहले से ही मौजूद हैं।
आपको बताते हैं, कि इस सेगमेंट में तीनों में से कौन सी गाड़ी आपको खरीदनी चाहिए और क्यों। इस सूची की तीन कारों पर उपलब्ध पेट्रोल इंजन की बात करें तो अल्ट्रोज की कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं बलेनो के सिग्मा वैरिएंट की कीमत 5.63 लाख रुपये तय की गई है। वहीं आई 20 की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होती है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अल्ट्रोज बाकी अन्य दो गाडय़िों से सस्ती है।
अल्ट्रोज और आई20 की कीमत में करीब 1.30 लाख रुपये का अंतर है। हुंडई आई 20 में सबसे सस्ता एएमटी मॉडल स्पोर्ट्ज है जिसकी कीमत 8.59 लाख है। वहीं अल्ट्रोज़ को अभी तक एएमटी गियरबॉक्स के साथ पेश नहीं किया गया है। लेकिन मारुति बलेनो में सीवीटी मिलता है। जिसकी कीमत 7.83 लाख रुपये रखी गई है। यानी अगर आप इस सेगमेंट में एएमटी मॉडल के साथ जाना चाहते हैं, तो बलेनो आपके लिए किफायती विकल्प है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आई20 अपने सेगमेंट की इकलौती कार है जो गियरबॉक्स (सेमी-मैनुअल) के साथ-साथ टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जिसकी कीमत 8.79 लाख से शुरू होती है।