December 23, 2024

Breaking News: गृहमंत्री की फटकार के बाद राजधानी पुलिस दिखी एक्शन मोड में, तेलीबांधा थाना के 5 निगरानी बदमाशो को धर दबोचा

0
index

रायपुर: थाना तेलीबांधा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत ऊर्जा पार्क स्थित नाला के पास अंधेरे में कुछ व्यक्तियों द्वारा डकैती डालने की योजना तैयार की जा रही है जो अपने पास हथियार रखें है तथा स्थानीय भाषा में बात कर रहे है। सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक तथा थाना प्रभारी को डकैती की तैयारी करते हुये सभी आरोपियों को रंगे हाथ हथियार के साथ गिरफ्तार करने के लिए दिशा निर्देश दिये। जिसके बाद थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा स्थान में जाकर मुखबीर द्वारा बताये गये हुलियों के आधार पर आरोपियों को चिन्हांकित किया गया। तथा टीम द्वारा आरोपियों से बातचीत करने का प्रयास करने पर आरोपी पुलिस को देखकर छिपते हुये भागने का प्रयास किए परंतु समय रहते पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम राजा नायडू, शेख अजहर उर्फ विक्की, भूपेन्द्र उर्फ छोटू बाग, राॅकी उर्फ राकेश एवं गोपी उर्फ राहुल आहुजा बताया। पुलिस’ टीम द्वारा आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे में 02 नग धारदार चाकू, 02 नग टार्च, 01 नग पेचकस, 04 नग लोहे का राॅड एवं पाईप, 01 नग आॅरी ब्लेड, नगदी 2700 रूपये तथा काले रंग के बैग में चिपकाने वाला टेप, मिर्ची पावडर, नमक पैकेट, बम-फटाखा एवं नायलाॅन का रस्सी रखा था।

आरोपियों से हथियारों के संबंध में पूछताछ करने पर वे लोग गोल-मोल जवाब देकर पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे, परंतु टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि वे सभी मिलकर डकैती डालने की तैयारी कर रहे थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उक्त मशरूका जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में धारा 399, 402 भादवि. एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सभी आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के है तथा पूर्व में भी कई मामलों में जेल निरूद्ध रह चुके है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed