सूरजपुर उपजेल में तीन अशासकीय सदस्यों की जेल संदर्शक पद पर हुई नियुक्ति, आदेश जारी
संवाददाता – इमाम हसन(सूरजपुर)
सूरजपुर: स्थानीय उप जेल में तीन अशासकीय सदस्यों की जेल संदर्शक के पद पर नियुक्ति कर दी गई है।इस संबंध में उपजेल के सहायक जेल अधीक्षक ने बताया कि राज्य शासन की मंशा अनुरूप उपजेल में जेल संदर्शक के पद पर तीन अशासकीय सदस्य दुर्गा शंकर दीक्षित, सतीश चौबे व मनोज अग्रवाल की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है, वहीं इस नियुक्ति से जिससे इनके समर्थकों और गुटों में खुशी का माहौल है
अपने नियुक्ति पर तीनों ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप उपजेल में अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे वहीं सूरजपुर को मिलाकर राज्य के अन्य जेलों में भी अशासकीय जेल संदर्शकों की नियुक्ति की गई है जिसमें 05 केन्द्रीय जेल, 13 जिला जेल एवं 15 उपजेलों में कुल 88 अशासकीय जेल संदर्शकों की नियुक्ति के संदर्भ में राज्य शासन द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। प्रदेश के गृह व जेल मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस विषय में कहा कि इससे जेलों के संचालन में सहयोग मिलेगा।
बता दें कि सत्ता पक्ष अपने कार्यकर्ताओं को खुश करने इस तरह की नियुक्तियां करती हैं वहीं अंग्रेजों के समय से इस तरह की व्यवस्था चली आ रही है जहाँ केंद्रीय जेलों में अशासकीय संदर्शक की व्यवस्था अंग्रेजों के शासनकाल के दौरान की गई थी। वर्ष 1860 में अंग्रेजों ने जेलों में बंद कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए इस व्यवस्था को लागू किया था। उस दौरान क्षेत्र के कुछ जमींदारों और प्रतिष्ठित लोगों की संदर्शक के रूप में नियुक्ति की जाती थी जो जेलों में जाकर कैदियाें को मिलने वाली सुविधाओं का मूल्यांकन करते थे।