महिला मित्र के साथ घूमने गए युवक पर बदमाशों ने किया चाकू से हमला
रायपुर। राजधानी में महिला मित्र के साथ घूमने गए युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। जहाँ कल शुक्रवार की देर शाम यह घटना हुई है। भाठागाँव स्थित वॉलफोर्ट सिटी के पीछे सुनील साहू अपनी महिला दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से घूमने पहुंचा था।
इसके बाद अचानक 4 अज्ञात बदमाश आकर पैसों की मांग करने लगे। पैसे नहीं देने पर मोबाइल लूट सुनील पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मौके से फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही सुनील के छोटे भाई अनिल साहू ने मौके पर पहुंच उसे 108 एम्बुलेंस की मदद से मेकाहारा में भर्ती करवाया है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ़्तार कर उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।