महापौर एजाज ढेबर शामिल हुए छठ पूजा में, सूर्य को अर्ध्य देकर छठी मईया से कि सुख-समृद्धि की कामना
रायपुर: राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर आज शाम राजधानी के रायपुरा में खारुन नदी के तट पर महादेवघाट में छठ महापर्व के पावन अवसर पर पूजन में सम्मिलित हुए एवं अस्ता चल सूर्य देव को अर्ध्य देकर छठी मईया की आराधना और पूजन में शामिल होकर सभी नागरिकों विशेषकर उत्तर भारतीयों को सकारात्मक ऊर्जा के प्रतीक सूर्यनारायण देव की विशेष आराधना के छठ महापर्व के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें दी एवं छठी मईया से सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, शान्ति प्रदान करने प्रार्थना की। महापौर ढेबर ने समस्त नागरिकों से नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहने कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण व्यवहारिक पालन दैनिक जीवन में करने का अनुरोध किया
इस अवसर पर नगर निगम के जोन 9 के जोन अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, पार्षद एवं रायपुर जिला योजना समिति के सदस्य विरेन्द्र देवांगन सहित उत्तर भारतीय संघ छठ महापर्व आयोजन समिति के पदाधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, श्रद्धालुगण बड़ी संख्या में छठी मईया के पूजन के अवसर पर महादेवघाट पर उपस्थित थे।