December 23, 2024

वीडियो: 11 माह की कड़ी परीक्षण के बाद 121 समर्पित नक्सली सहित 227 बने आरक्षक: नक्सलियों का खात्मा ही इन जवानों का उद्देश्य, बस्तर में शांति पहली प्राथमिकता… बस्तर आईजी ने दी बधाई

0
IMG_20201120_131357

संवाददाता- विजय पचौरी

जगदलपुर:- जिला पुलिस बल प्रशिक्षण में 11 माह की कड़ी ट्रेनिंग के बाद 227 नव आरक्षक बने, इन जवानों का उद्देश है बस्तर में शांति और नक्सलियों का खात्मा यह सभी 11 माह पहले सातों जिले के नक्सल क्षेत्रों से आए हुए थे।पीटीएस द्वारा लगन मेहनत से प्रशिक्षण दिया गया इन सभी को खाली हाथ एवं शास्त्र के साथ कई प्रतिक्षण दिलाए गए इस सत्र में 117 नव आरक्षक बिल्कुल ही पढ़ने लिखने नहीं जानते थे यह सभी सुदुर बस्तर अंचल के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के आए थे उनका आत्मविश्वास बढ़ाकर क्लास के माध्यम से शिक्षित बनाया नक्सल प्रभावित रेज होने से शासन की मंशा के अनुरूप नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने बस्तर को नक्सल मुक्त करने हेतु भेजा जाएगा दिन रात इन नव जवानों को ट्रेनिंग करते हुए भी समय-समय पर नक्सल ऑपरेशन पर भेजा गया नक्सलियों के मंसूबों को ध्वस्त करते हुए मार गिराया ।

https://youtu.be/T804zYrAeYI

नक्सलियों को मुख्यधारा में जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया नव आरक्षको में कई जवानों की अच्छी कार्य करने से इन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा प्रमोट भी किया गया।

आज इन सभी जवानों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है और यह सभी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने तैयार हैं बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने सभी जवानों को शपथ दिलाई वहीं बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने जवानों को बधाई दी। समर्पित नक्सली जोगा ने बताया कि वहां नक्सली संगठन में 2004 से चले गए थे और 2016 में समर्पण किया नक्सलियों की खोपड़ी विचारधारा समझे और समर्पण किया नक्सली जनता को धोखा दे रहे हैं जंगल की जिंदगी और अभी की जिंदगी में बहुत फर्क है और हमारे चैनल के माध्यम से बाकी नक्सलियों से अपील की है कि समर्पण करें और बेहतर जिंदगी जिए जोगा ने बस्तर पुलिस का धन्यवाद किया।

बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने बताया कि 11 माह की मेहनत से 227 नव आरक्षक जवान बने हैं।बस्तर के सातों जिले के हैं इनमें समर्पित नक्सली भी आरक्षक बने हैं। यह सभी अनुभवी लोग हैं नक्सल क्षेत्र में सभी काम करेंगे और इसका फायदा भी बस्तर पुलिस को मिलेगा बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने सभी नव आरक्षको को बधाई दी सभी जवानों के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed