पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है। कार्यकर्ताओं को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है। दरअसल, कूचबिहार में भाजपा कार्यकर्ता की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने को लेकर पार्टी ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। भाजपा का आरोप है कि उनके कार्यकर्ता की हत्या टीएमसी द्वारा की गई है।
दरअसल, कूचबिहार जिले में बुधवार को दो सामुदायिक क्लबों के सदस्यों के बीच झड़प में भाजपा के एक स्थानीय नेता की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। नेता के परिजन ने बताया कि यह घटना तूफानगंज क्षेत्र में मां काली की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान हुई। हालांकि, भाजपा ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ है, वहीं सत्तारूढ़ पार्टी ने इन आरोपों से इनकार किया है।