आईपीएस अफसर मोहिता शर्मा बनी केबीसी के 12वीं सीजन की दूसरी करोड़पति
मुंबई: आईपीएस अफसर मोहिता शर्मा केबीसी 12 की दूसरी करोड़पति बनी। मोहिता 2017 बैच की आईपीएस अफसर हैं जो जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड हैं। मोहिता से पूछे गए 1 करोड़ के सवाल के जवाब को लेकर मोहिता कनफ्यूज थीं जिसके बाद मोहिता ने आस्क द एक्सपर्ट लाइफलाइन की मदद से सही जवाब दिया और वे केबीसी 12 की दूसरी करोड़पति बन गईं। 1 करोड़ का सवाल था की -इनमें से किस विस्फोटक पदार्थ का पेटेंट सबसे पहली बार 1898 में जर्मन रसायनशास्त्री जॉर्ज फेड्रिक हेनिंग ने करवाया था और जिसका पहली बार इस्तेमाल द्वितीय विश्व युद्ध में किया गया।
ये सवाल सुनकर मोहिता भी थोड़ा कन्फ्यूज़ थीं लेकिन एक्सपर्ट की सही राय के बाद मोहिता ने सही जवाब दिया। शो में उन्होंने तमाम चीजों का क्रेडिट अपने पति को दिया। उन्होंने बताया कि उनके पति खुद भी पिछले 20 साल से केबीसी में आने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ये मौका मुझे मिला और इस मौके को अपने नाम कर दिखाया।