हॉट एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘फ़िल्मी सितारों की पत्नियां भी फिल्म से निकलवा देती है’
मुम्बई: फिल्मी सितारों पर उनकी पत्नियों का कितना दखल होता है इस बात को प्रसिद्ध अभिनेत्री तापसी पन्नू ने उजागर किया है। उन्होंने अपनी फिल्मी जिंदगी के पन्ने उजागर करते हुए कहा है कि यूं तो उनके साथ तमाम ऐसी घटनाएं हुई हैं जो यहां के माहौल को प्रदर्षित करती हैं लेकिन यहां तो हीरोईन की पत्नियां भी आपको फिल्म से निकलवा सकती हैं….. यह मेरे साथ हुआ है।
बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्हें बैड लक चार्म कहा जाता था और प्रोड्यूसर्स उन्हें फिल्मों में साइन करने से शर्माते थे। हाल ही में नए इंटरव्यू में तापसी ने अपने करियर के शुरुआत में झेली दिक्कतों के बारे में बताया। तापसी ने बताया कि उन्हें शुरू में फिल्म से रिप्लेस कर दिया जाता था। उन्हें कहा जाता था कि वह सुंदर नहीं हैं। तापसी ने कहा, शुरुआत में मैंने अजीब चीजों को झेला जैसे कि मैं सुंदर नहीं हूं। मुझे फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया क्योंकि हीरो की पत्नी नहीं चाहती थीं कि मैं फिल्म का हिस्सा बनूं। मैं अपनी एक फिल्म की डबिंग कर रही थी और मुझे कहा गया कि हीरो को मेरा डायलॉग पसंद नहीं आया इसलिए मेरे डायलॉग्स को बदल दिया गया।
जब मैंने मना कर दिया तो उन्होंने मेरे पीठ पीछे एक डबिंग आर्टिस्ट के जरिए उसे चेंज करा दिया। तापसी ने आगे कहा, एक समय ऐसा भी था कि हीरो की पुरानी फिल्म नहीं चली तो तुम अपनी फीस कम कर दो क्योंकि हमें बजट कंट्रोल करना होगा। एक हीरो ने मेरा इंट्रोडक्शन सीन बदल दिया क्योंकि उसे लगा कि मेरा सीन उसके इंट्रोडक्शन सीन से ज्यादा पावरफुल होगा। तो यह सब मेरे साथ हुआ है।तापसी ने आगे कहा, अब मैंने डिसाइड कर लिया है कि अब मैं वही फिल्म करूंगी जिन्हें करने के बाद मैं दिल से खुश रहूं। जब भी एक लड़की महिला प्रधान फिल्में करती है तो पुरुष स्टार्स उन्हें अपनी फिल्मों में लीडिंग लेडी के तौर पर लेने से झिझकते हैं। यह भले ही थोड़ी मुश्किल और लंबी जर्नी है, लेकिन इसे मैं हर दिन एंजॉय करूंगी। तापसी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इन दिनों वह फिल्म रश्मि रॉकेट की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा तापसी फिल्म लूप लपेटा और शाबाश मिट्ठू में भी नजर आने वाले हैं।