न्यूज़ पोर्टल के आड़ में ब्यूरो चीफ ने किया महिला सरपंच को ब्लैकमेल, पति के खिलाफ अनर्गल समाचार वायरल कर दस लाख रुपयों की माँग की…मामला दर्ज
किरंदुल दंतेवाड़ा: मामला दंतेवाड़ा का हैं जहाँ महिला सरपंच को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया हैं। जैसा कि पत्रकार समाज का आईना होता है और वह वही बात सामने रखता है जिससे शासन प्रशासन को मजलूम गरीबों और जिन को न्याय नहीं मिल रहा है उनको न्याय दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है।लेकिन चंद रुपयों की लालच में लोग पत्रकारिता का मायने बदल दे रहे हैं। दसअसल आरकेएम न्यूज़ पोर्टल के ब्यूरो रहे अनिल सिंह भदौरिया पर 10 लाख रुपए की मांग की गई साथ ही रकम ना मिलने पर सरपंच के पति के विरुद्ध अनर्गल समाचार छाप कर समाज में उसकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की। पूरे घटना की जानकारी महिला ने किरंदुल थाने में दी जिसके तहत पुलिस मामले की जाँच कर कार्यवाही कर रही हैं।