मुख्य सचिव आर. पी. मंडल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के सभी विभागो के अधिकारियों की ली बैठक
रायपुर: मुख्य सचिव आर. पी. मंडल ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के सभी संभागीय कमिश्नरों, कलेक्टरों, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और जिला विपणन अधिकारियों की बैठक ले रहें हैं। उन्होंने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और चबूतरा निर्माण की तैयारियों की समीक्षा कर रहें है। बैठक में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ रेणु पिल्ले, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास गौरव द्विवेदी, सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति डॉ. कमलप्रीत सिंह, सचिव राजस्व रीता सांडिल्य सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित हैं।