India’s Best Dancer के फाइनल में पहुँचा छत्तीसगढ़ का लाल मुकुल गाइन: प्रदेश को देश भर में कर रहा हैं गौरांवित… आइए अपना जिम्मेदारी निभाएं, वोट देकर विजयी बनाएँ
रायपुर: यूं तो छत्तीसगढ़ में प्रतिभा और कलाओं की कोई कमी नहीं है। छत्तीसगढ़िया विभिन्न क्षेत्र में निरंतर अपना योगदान देकर प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं। उसी कड़ी में राजधानी रायपुर के माना कैंप के निवासी मुकुल गाइन जिनकी उम्र 22 वर्ष हैं, सम्पूर्ण भारत में प्रदेश का परचम लहरा रहे हैं। मुकुल अपनी कड़ी मेहनत और अपने डाँस अंदाज से सभी को दीवाना बना दिया हैं ।
बता दें मुकुल सोनी टीवी के प्रसिद्ध डाँस शो ‘India’s Best Dancer’ के सभी पड़ाव और प्रतिभागियों को पछाड़ कर फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं। इस प्रतियोगिता (India’s Best Dancer) का फाइनल 22 नवम्बर को होगा। अब समय आ गया हैं कि मुकुल को फाइनल से विजय की ओर बढ़ना हैं जिसके लिए हमको और आपको मुकुल को फाइनल जिताने के लिए वोट करना हैं, वोटिंग 15 नवम्बर से शुरू हो चुकी हैं जो कि 18 नवम्बर तक चलेगी। वोट करने के लिए आपको अपने मोबाईल में Soni Liv और Firstcry एप डाउनलोड करके India’s Best Dancer शो में वोटिंग सिलेक्ट करके वोट देना हैं। हर एक मोबाइल से 100 वोट कर सकते है।
‘India’s Best Dancer’ डाँस प्रेमियों के लिए देश का सबसे बड़ा मँच हैं इस शो में गलैमरस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान, मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर (गीता माँ) और टेरेंस जज हैं। यह शो सोनी टीवी पर शनिवार-रविवार रात 8:00 बजे शुरू होता हैं। मुकुल ने सभी जजों को अपना दीवाना बना दिया है। अपनी डाँस से वो सभी प्रतिभागियों के पसीने छुड़ा दिए हैं।
मुकुल के बारे में:
मुकुल, मुकुल का पूरा नाम मुकुल गाइन है जो जो राजधानी रायपुर के माना कैंप के निवासी हैं मुकुल का उम्र 22 साल है और उन्होंने अपने इसी उम्र में लोगों को अपने डांस मूव्स से दीवाना बना दिया है लोग उनकी तारीफ से करते थकते नहीं है। मुकुल बेहद शरारती और मेहनती हैं, उनके परिवार में कुल 4 लोग हैं मां पापा और बड़ी बहन, मुकुल के पिता का नाम मनोरंजन गाइन है और माता का नाम पिंकी गाइन है। मुकुल की माता पिंकी गाइन एक बहू विकलांग स्कूल में खाना बनाने का काम करती हैं। मुकुल के पिता मनोरंजन गाइन की हालही में मृत्यु हो गई और परिस्थितियां ऐसी थी कि मुकुल ना तो अंतिम बार अपने पिता को देख पाया नाहीं उनके पिता बेटे मुकुल का दर्शन कर पाए। उनकी तबीयत कुछ दिनों से काफी नाराज थी और वो अक्सर कहते थे मुकुल को मत बुलाओ वह अच्छा कर रहा है और जीत के बाद मैं उससे मिलूंगा।
मुकुल का डांसिंग सफर
मुकुल की मम्मी बताती हैं, मुकुल 8 साल का था जब DID(Dance India Dance) शुरू हुआ था और उसे देख मुकुल ने अपने डांस करने की इच्छा जाहिर की थी शुरू में परिवार वालों को यह रास ना आया उनके पिता और उनकी माता मना करते थे कि यह क्या कर रहा? मुकुल शुरू में टीवी देख कर और अपने दोस्तों के साथ डांस प्रैक्टिस किया करता था। जिस स्कूल में मुकुल की मां खाना बनाती हैं उसी स्कूल में एक शिक्षिका ने मुकुल को कुछ बच्चों को स्कूली प्रतियोगिता हेतु डांस सिखाने को कहा। प्रतियोगिता में उस डांस को देखकर लोग अचंभित रह गए लोगो ने मुकुल की खूब सराहना की। वहीं से शुरू हुआ मुकुल का डांसिंग सफर।
जिंदगी से संघर्ष:
मुकुल एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं जहां उनके पिता घरों में न्यूज़पेपर बैठे थे और उनकी मां बहू-विकलांग स्कूल में खाना बनाकर घर चलाती हैं। मुकुल की मम्मी ने बताया मुकुल के इस मुकाम में पहुंचने तक उनके दोस्तों का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है उनके दोस्तों ने उन को प्रोत्साहित किया उनके साथ डांस प्रैक्टिस भी करते थे और उनकी आर्थिक रूप से भी मदद की। इन परिस्थितियों को देखते हुए मुकुल ने भी डांस सिखाना शुरू किया और कुछ पैसे कमाने लगा। बता दे मुकुल केवल 12वीं पास है और वह स्कूल में भी निरंतर अपनी परफॉर्मेंस देते रहते हैं। हमसे बात करने के दौरान उनकी मां ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ से ज्यादा से ज्यादा उम्मीद करती हैं कि लोग उनको सराहे और वोट देकर विजई बनाएं उनका कहना है कि मुकुल छत्तीसगढ़ का है और छत्तीसगढ़ को संपूर्ण भारत में गौरवान्वित कर रहा है जिससे हम सब प्रदेश वासियों का यह फर्ज बनता है कि उसे वोट देकर प्रतियोगिता में विजयी बनाएं। Bhupesh Express आपसे अपील करता हैं कि अपना फोन उठाएँ और मुकुल को विजयी बनायें।