माआवोदियों ने डायनामाइट लगाकर उड़ाया सामुदायिक भवन
गया: मामला बिहार का हैं जहाँ के गया जिले में माआवोदियों ने एक सामुदायिक भवन को विस्फोट कर उड़ा दिया है। बताया जा रहा है कि करीब 12 की संख्या में नक्सलियों ने कल रविवार की देर रात बोधी बिगहा गांव में सामुदायिक भवन को डायनामाइट लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया। नक्सलियों ने पूर्व विधान पार्षद अनुज सिंह के खिलाफ पर्चा भी छोड़ा है। साथ ही ग्रामीणों को अनुज सिंह से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखने की चेतावनी दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वर्ष 2013 में नक्सलियों ने अनुज सिंह के घर पर हमला कर कई गाड़ियों में आग लगा दी थी। साथ ही सोलर प्लेट एवं अन्य समान को क्षतिग्रस्त कर दिया था।