December 23, 2024

राजधानी में पाबंदी के बावजूद लोगों ने दिवाली पर जमकर की आतिशबाजी, कुल 205 घटनाएं आए सामने

0
download (2)

नई दिल्ली; राजधानी दिल्ली में एनजीटी की पाबंदी के बावजूद लोगों ने दिवाली पर जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान आग ने जमकर तांडव मचाया। लकड़ी गोदाम में आग लगने से एक शख्स जिंदा जल गया। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि हमें शनिवार रात तक 205 फायर कॉल मिले। इनमें से 129 पीक ऑवर में प्राप्त हुए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में कॉल की संख्या कम थी। लकड़ी गोदाम में आग की घटना मुंडका में हुई। यहां भयावह आग लगी थी, जिसमें एक शख्स जिंदा जल गया। दमकल की 12 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।  बता दें आग की कुल 205 घटनाएं हुईं, इनमें  लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। राजधानी में हर साल दिवाली पर आग लगने की कई घटनाएं होती हैं। हालांकि पिछले दो साल के मुकाबले इस बार कम घटनाएं हुई हैं। साल 2019 में 245, 2018 में 271, साल 2017 में 204, 2016 में 243 और 2018 में 290 आग लगने की घटनाएं हुई थीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed