ससुर ने की बहू की हत्या… वजह जान चौके जायेंगे
पेंड्रा: घरेलू विवाद में ससुर ने अपनी ही बहू की हत्या कर दी हैं, मामला गौरेला थाना क्षेत्र के बालधार गांव का है जहां ससुर ने अपनी ही बहू की हत्या कर दी हैं। पूरे वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची और मृतिका के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें मृतिका के ससुर ने धारदार हथियार से अपनी बहू के सिर में पर मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई हैं।