नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए की सरकार आगे काम करेगी और विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाएगी : प्रधानमंत्री मोदी
बिहार: एनडीए के बिहार फतह के बाद लगातार सीएम पद को लेकर लग रही तमाम अटकलों पर पीएम नरेंद्र मोदी ने विराम लगा दिया है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा है कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार ही नेतृत्व करेंगे और एनडीए विकास के लिए काम करेंगी।
पीएम ने अपने भाषण में माना है कि बिहार के लिए सीएम नीतीश कुमार ही परफेक्ट हैं। भाजपा मुख्यालय में बिहार चुनाव के बाद जीत का जश्न मनाने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए की सरकार आगे काम करेगी और विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाएगी। पीएम के बयान के बाद बिहार में एनडीए की ओर से सीएम का चेहरा लगभग साफ हो गया है।