December 24, 2024

बच्चों से भीख मँगवाने वालो की अब खैर नही, राजधानी पुलिस हुई सख्त…नहीं माने तो होगी कार्यवाही

0
IMG-20201111-WA0074

रायपुर: पढ़ने लिखने की उम्र में छोटे-छोटे नौनिहालों को भिक्षावृत्ति के दंश में झोंकने वाले लोगों की अब खैर नही हैं। शहर में हो रही भिक्षावृत्ति से चिंतित राजधानी पुलिस ने आज वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक अजय यादव के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन में शहर के कई थाना क्षेत्रों में जिला बाल संरक्षण इकाई और चाइल्ड लाइन की टीम के साथ चौक-चौराहों पर भिक्षावृत्ति कर रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया।

पुलिस ने शहर के मौदहापारा, गोलबाजार, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, शास्त्री चौक, देवेंद्र नगर चौक और शारदा चौक इलाकों में भिक्षावृत्ति में लिप्त नाबालिग बच्चों और उनके परिजनों को समझाईश दी।

चौक चौराहों पर सामानों की बिक्री कर रहे बच्चों को समझा कर घर भेजा और उनके परिजनों को सख्त चेतावनी दी। इस दौरान 14 से अधिक बच्चों एवम उनके पालकों को समझाईश दी गई। सम्पूर्ण कार्रवाई के दौरान शहर के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता नेहा परवीन उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed