विडियो: राजीव भवन मे मरवाही उपचुनाव के जीत का जश्न जारी, शिरकत करने पहुंचे सीएम बघेल
मरवाही: मरवाही उपचुनाव का रिजल्ट आने के बाद से कांग्रेस पार्टी मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी हैं, कार्यकर्ता जश्न मे डूबे नज़र आ रहे हैं। कल से ही कार्यालयों मे मिठाई बात कर बधाइयों का सिलसिला अभी तक जारी हैं सीएम भूपेश बघेल ने भी जनता को आभार दिया हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अभी राजीव भवन पहुचें और जीते हुये प्रत्याशियों को बधाई दे रहे हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनिर्वाचित विधायक को बधाई देते हुए कहा- विधानसभा में हो गए हमारे 70 विधायक।
अजीत जोगी को भी नहीं मिली थी इतनी बड़ी सफलता । जोगी का गढ कहा जाता था मरवाही लेकिन मरवाही कांग्रेस का गढ जिसे जो जिम्मेदारी दी गई थी उन्होंने पूरी मेहनत की हैं मरवाही के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सीएम बघेल की तारीफ करते हुए कहा कोरबा में भी इतनी मेहनत नहीं की जितनी मरवाही में जीत दिलाने के लिए की। इस चुनाव में बीजेपी और जोगी का गठबंधन खुलकर आया सामने और मरवाही ने जीत का श्रेय वहां की जनता को जाता है।