मरवाही उपचुनाव की मतगणना जारी: दसवें राउंड की गिनती में कांग्रेस 19876 मतों से आगे, बीजेपी को मिली 20342 मत
मरवाही: मरवाही उपचुनाव की जारी मतगणना में आठवे राउंड तक कांग्रेस लीड पर है। जैसे जैसे मतगणना के राउंड बढ़ते जा रहे हैं कांग्रेस की लीड भी बढ़ रही है। आठवे राउंड तक की गिनती में कांग्रेस 19759 मतों से आगे है। डॉ. केके ध्रुव (कांग्रेस) को 40218 वोट और डॉ. गंभीर सिंह (बीजेपी) को 20342 वोट मिले हैं। डॉ. केके ध्रुव (कांग्रेस) 19876 मतों से आगे चल रहे हैं।