मरवाही उपचुनाव : क्या एकतरफा हो जाएगा मरवाही का मुकाबला? लगातार पिछड़ रही भाजपा, जानें 7वें चरण का परिणाम
मरवाही: मरवाही उपचुनाव-आज मरवाही उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं शुरूआती रुझान भाजपा के लिए चिंताजनक साबित हो रहे हैं. पहले राउंड से ही भाजपा प्रत्याशी गंभीर सिंह लगातार पिछड़ रहे हैं. मतों की गिनती 21 चरणों में होनी है जिसमें 7 चरणों की मतगणना हो चुकी है. सातवें राउंड में कांग्रेस को 30 हजार 64 वोट मिल चुके हैं, जबकि भाजपा को 12 हजार 674 मत ही मिले हैं यानि 7 चरण तक वोटों के मामले में भाजपा, कांग्रेस के आधे में भी नहीं है. हालांकि मतों की गिनती पूरी नहीं होने तक कुछ कहना सही नहीं होगा, लेकिन इतना जरूर है कि कांग्रेस खेमे में जश्न शुरू हो गया है।