छत्तीसगढ़ सरकार ने लोक निर्माण विभाग के पदोन्नत 16 अधिकारियों की की नवीन पदस्थापना, आदेश जारी
रायपुर: भूपेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग के पदोन्नत 16 अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की है। इस संबंध में विभाग के अवर सचिव केके भूआर्य ने कल सोमवार को आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक अधिकारियों के पदस्थापना के लिए समन्वय में सक्षम प्राधिकारी का अनुमोदन प्राप्त किया गया है।
बता दें कि पूर्व में 29 अक्टूबर को जारी आदेश में राज्य शासन ने अधीक्षण अभियंता के पद पर 16 अधिकारियों को पदोन्नत किया था। इन अधिकारियों को कल अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक नए स्थान में पदस्थ किया गया है।