बीजापुर मे 4 किलो का आईईडी बम बरामद: नक्सलियों ने सुरक्षाबलो को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाया था बम…जवानो ने मौके पीआर किया निष्क्रिय
बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र के बददेपारा में पुलिस ने 4 किलो का आईईडी बरामद किया है। जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत सोमवार को थाना गंगालूर, केरिपु 85 और कोबरा 210 का संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन और डि-माइनिंग पर निकली थी। डी-माइनिंग की कार्रवाई के दौरान टीम ने पाया कि गंगालूर बददेपारा जाने के मार्ग पर माओवादियों ने 4 किलोग्राम का आईईडी प्रेशर स्वीच सिस्टम से लगाया था। पुलिस पार्टी ने आईईडी को बरामद कर मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है।