December 23, 2024

महबूबा मुफ्ती ने दिया बड़ा बयान कहा- ‘युवाओं के पास हथियार उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं’

0
index

जम्मू कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया है। केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं के पास हथियार उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। इसके साथ ही बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी यादव को बधाई देना चाहूंगी कि इतना छोटा होने के बावजूद विपक्ष में होने पर उसने एक नैरेटिव सेट किया। बिहार में आज रोटी, कपड़ा, रोजी, मकान का नारा है। वहां भाजपा का 370, 35ए, जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदो का एजेंडा नहीं चला। आज इनका वक्त है, कल हम सबका वक्त आएगा और वही होगा जो ट्रंप के साथ हुआ है।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर से भी ज्यादा हालात भाजपा सरकार ने जम्मू में खराब कर दी हैं। उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों का रोजगार और भूमि पर से हक भी छीन लिया गया है। दूध की नदियां बहाने की बातें करने वाली भाजपा सरकार जम्मू-कश्मीर के संसाधनों को लूटने के अलावा यहां के लोगों की जमीन रोजगार भी छीन रही है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के युवाओं को या तो जेल में डाला जा रहा है, या वे मजबूर होकर बंदूक उठा रहे हैं। सरकार ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि युवाओं के पास बंदूक उठाने या फिर जेल जाने का विकल्प ही बचा है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सरदार पटेल ने जम्मू-कश्मीर को 370 के तहत विशेष दर्जा देने में अहम भूमिका निभाई और डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान में इसे जगह दी। अनुच्छेद 370 को सूद समेत वापस लेकर ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का झंडा उन्हें उतना ही प्यारा है जितना देश का झंडा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed