हर दिन सरकार ले रही कर्ज, फिर दो हजार करोड़ लोन की तैयारी
मध्यप्रदेश: कोरोना महामारी के कारण वित्तीय संकट से जूझ रही राज्य सरकार 35 दिन में पांचवी बार कर्ज लेने जा रही है। इस हिसाब से देखा जाए तो हर सात दिन में सरकार एक बार कर्ज ले रही है। अब 10 नवंबर को सरकार दो हजार करोड़ का कर्ज फिर ले रही है।
बता दें कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन के कारण आर्थिक गतिविधियां लंबे समय तक प्रभावित रही हैं इस कारण केंद्र सरकार से मिलने वाली वेट क्षतिपूर्ति की राशि भी कम मिली है वहीं केन्द्रीय अनुदान प्राप्त योजनाओं में भी देशव्यापी कमी के चलते मप्र का राजस्व भी प्रभावित हुआ है।
राजस्व की कमी के कारण राज्य की योजनाओं के संचालन के लिए और नए कामों के लिए धन जुटाने राज्य सरकार को बार-बार कर्ज लेना पड़ रहा है। पांचवी बार अब 11 नवंबर को राज्य सरकार एक बार फिर दो हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। यह कर्ज बीस वर्ष की अवधि के लिए लिया जाएगा और इसकी अदायगी 11 नवंबर 2040 को की जाएगी।